Report of Sahitya Akademi's Multilingual Poets Meet / Times Of India (26 Jan. 2008)
केंद्रीय 'साहित्य अकादमी' द्वारा 'सेंट्रल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद' में आयोजित बहुभाषी कवि सम्मेलन में हिन्दी कविता का प्रतिनिधित्व तीन लोगों ने किया था - स्व. वेणुगोपाल (नन्दकिशोर शर्मा), ऋषभ देव शर्मा व स्वयं मैं।
उस अवसर की एक 6 वर्ष से अधिक पुरानी कतरन। चित्र पर क्लिक कर व फिर लेंस को + कर इसे स्पष्ट पढ़ा जा सकता है।
अथवा टाईम्स ऑफ इंडिया की साईट के इस लिंक पर पढ़ सकते हैं -
संस्कृति की रंगबिरंगी।
जवाब देंहटाएं