पाकिस्तान ने अपनी सूची में बाल ठाकरे माँगे
पाकिस्तान ने अपनी सूची में बाल ठाकरे माँगे भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को सौंपी गई आतंकवादियों की सूची के बदले में पाकिस्तान सरकार ने भी भारत में रहने वाले उन आतंकवादियों की एक सूची तैयार की है, जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया। इस सूची में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और बबलू श्रीवास्तव जैसे नाम भी शामिल हैं। पाकिस्तान के एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार डैली मेल ने पाकिस्तानी सरकार के खुफिया सूत्रों के हवाले से यह खबर प्रकाशित करते हुए उन सभी लोगों की सूची दी है, जो पाकिस्तान सरकार की निगाह में आतंकवादी हैं।
सूची में बाल ठाकरे का नाम चौथे नंबर पर है। ठाकरे पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान में तीन जगह बम धमाके करवाए जिसमें जिनमें 33 पाकिस्तानियों की जानें गई। बाल ठाकरे को पाकिस्तान में जातीय हिंसा भड़काने का जिम्मेदार भी बताया गया है। डैली मेल के अनुसार पाकिस्तान सरकार द्वारा तैयार सूची में 35 लोगों के नाम हैं, जो बारत में हैं और पाकिस्तान सरकार उनकी तलाश कर रह है।
यह सूची इस प्रकार है। अजय वर्मा (कर्नाटक), मनोज शास्त्री उर्फ जावेद खान (मुंबई ) राजू मुखर्जी ( कोलकाता निवासी) बाल ठाकरे , मुंबई) विवेक खत्री उर्फ काला पठान (महाराष्ट्र निवासी), अशोक विद्यार्थी उर्फ असलम (अजमेरशरीफ) राजन निखालजे उर्फ छोटा राजन (अखबार के अनुसार राजन भारत सरकार की एजंसी रॉ के लिए काम करता है) के आशुतोष श्रीवास्तव उर्फ मौलवी नजीर उर्फ मुल्ला ( इलाहाबाद), अशोक दुबे उर्फ शाहजी (गांधीनगर), संजीव जोशी (मुंबई) रामप्रकाश उर्फ रानू उर्फ अली ( हैदराबाद), रमेश वर्मा (पुणे), बिहारी मिश्र और मनोज कुलकर्णी (कोलकाता), वेंकटेश राघवन , (महाबलेश्वर) अजित सहाय , अशोक वोहरा उर्फ नेपाली , विजय कपाली उर्फ गुरु ( महाराष्ट्र ) विवेक संतोषी (कोलकाता), मोहनदास शर्मा ( पटना) रामगोपाल सूरती ( सूरत), राकेश उर्फ कालिया ( मुंबई) प्रकाश संतोषी , लखनऊ निवासी 24) अमन वर्मा उर्फ पप्पू उर्फ गुल्लू (आगरा), मोहिंदर प्रकाश उर्फ यासिन खान उर्फ रियाज चिट्ठा , (लखनऊ), आशीष जेटली उर्फ शेख उर्फ ओसामा (मुंबई), मनोहर लाल उर्फ पीरजी उर्फ अबू खालिद (गोहाटी) रामनारायण उर्फ मुफ्ती (नई दिल्ली) अरुण शेट्टी , मुंबई निवासी 30) निखंज लाल , (हरियाणा) सुनील वर्मा उर्फ हत्यारा (महाराष्ट्र), आशीष चौहान नई दिल्ली) बबलू श्रीवास्तव (छोटा राजन गैंग का सदस्य), सुरेश उर्फ आमिर उर्फ अकबर खान अबू बकर (नई दिल्ली)।
लगता है पाकिस्तान सरकार ने यह सूची पाकिस्तान में बैठे दाउदज इब्राहिम के कहने पर तैयार करवाई है।
मीडिया डेस्क | गुरुवार , 04 दिसम्बर 2008