रविवार, 19 जून 2011

तुम्हारे वरद-हस्त

तुम्हारे वरद-हस्त 


(डॉ.)  कविता वाचक्नवी

(अपने संकलन "मैं चल तो दूँ" (२००५) से )





मेरे पिता !
एक दिन
झुलस गए थे तुम्हारे वरद-हस्त,
पिघल गई बोटी-बोटी उँगलियों की।

देखी थी छटपटाहट
सुने थे आर्त्तनाद,
फिर देखा चितकबरे फूलों का खिलना,
साथ-साथ
तुम्हें धधकते
किसी अनजान ज्वाल में
झुलसते
मुरझाते,

नहीं समझी
बुझे घावों में
झुलसता
तुम्हारा अन्तर्मन

आज लगा...
बुझी आग भी
सुलगती
सुलगती है
सुलगती रहती है।



4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत गहन अभिव्यक्ति...वाकई बुझी आग भी सुलगती है.

    जवाब देंहटाएं
  2. अमेरिका में पिदर दिवस मनाया जा रहा है जो केवल एक दिन ही अपने पिता को याद करते हैं। हम तो हर दिन अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेते हैं उन्हें याद करके। इस अवसर पर एक मार्मिक कविता के लिए बधाई॥

    जवाब देंहटाएं

आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।
अग्रिम आभार जैसे शब्द कहकर भी आपकी सदाशयता का मूल्यांकन नहीं कर सकती।
आपकी इन प्रतिक्रियाओं की सार्थकता बनी रहे कृपया इसका ध्यान रखें।

Related Posts with Thumbnails

फ़ॉलोअर