आमंत्रण : समारोह
केदार सम्मान -२००७ एवं डॉ० राम विलास शर्मा आलोचना सम्मान -२००७
केदार सम्मान -२००७
अनामिका
एवम्
डॊ. रामविलास शर्मा आलोचना सम्मान -२००७
जितेन्द्र श्रीवास्तव
को प्रदान किए जाने के अवसर पर
आप सादर, साग्रह आमन्त्रित हैं.
भवदीय
केदार सम्मान समिति, बाँदा
प्रगतिशील लेखक संघ, बाँदा
अनामिका प्रकाशन, इलाहाबाद
तिथी
शनिवार,२७ सितम्बर, २००८
आवास एवम् कार्यक्रम स्थल
केदार शोध पीठ न्यास
अग्रवाल कम्पाउँड, बाँदा
एवम्
डॊ. रामविलास शर्मा आलोचना सम्मान -२००७
जितेन्द्र श्रीवास्तव
को प्रदान किए जाने के अवसर पर
आप सादर, साग्रह आमन्त्रित हैं.
भवदीय
केदार सम्मान समिति, बाँदा
प्रगतिशील लेखक संघ, बाँदा
अनामिका प्रकाशन, इलाहाबाद
तिथी
शनिवार,२७ सितम्बर, २००८
आवास एवम् कार्यक्रम स्थल
केदार शोध पीठ न्यास
अग्रवाल कम्पाउँड, बाँदा
केदार सम्मान
केदार सम्मान का मुख्य उद्देश्य केदार की परम्परा में लोकतांत्रिक, प्रगतिशील, आधुनिक, विवेकसम्मत, वैज्ञानिक चिंतन के पक्षधर, सृजन धर्मियों को सम्मानित करना है|
यह सम्मान मुख्यत: हिन्दी कविता के लिए है , जिसमें १९६० के बाद जन्मे रचनाकार के पिछले ५ वर्षों में प्रकाशित संकलन -विशेष को चयन करते समय रचनाकार के कृतित्व के समग्र योगदान को ध्यान में रखा जाता है |
सृजन की उत्कृष्टता को रेखांकित करने के लिए प्रगतिशील हिन्दी कविता के शीर्ष कवि `केदारनाथ अग्रवाल' की रचना धर्मिता के सम्मान में यह सम्मान प्रदान किया जाता है।
डॉ० रामविलास शर्मा आलोचना सम्मान
डॉ० रामविलास शर्मा सम्मान ऐसे आलोचक को उत्साहित करने के लिए दिया जाता है, जिसकी आलोचना क्षमता एक तरफ़ विभिन्न प्रकाशनों से पहचान में है तो दूसरी तरफ़ उसके पास अभी इतना समय बचा है कि
जिस से वह उसे पूरी तरह से विकसित कर सके। लिहाजा ५० वर्षों की आयु तक के अपेक्षाकृत युवा आलोचक को दिया जा रहा है। इसके लिए किसी पुस्तक का छपा होना आवश्यक नहीं है । पत्रिकाओं में छपे स्तरीय लेख इसके लिए प्रयाप्त होंगे, यदि उनसे आलोचक की सामर्थ्य का पता चलता हो । अकादमिक लेखन की जगह रचनात्मक ढंग के लेखन को निर्णय के समय विशेष महत्व दिया जाता है।
यह सम्मान कविता की अनियतकालीन कविता `उन्नयन' द्वारा प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम
विमर्श
द्वितीय सत्र
अपराह्न २ बजे से ५ बजे तक
जितेन्द्र श्रीवास्तव
को
डॉ रामविलास शर्मा आलोचना सम्मान
एवं
आजादी के बाद के उपन्यासकारों की आलोचना पर आलेख, पाठ, एवं बहस
तृतीय सत्र
सायं ६ बजे से रात्रि ९ बजे तक बाहर से आए हुए आमंत्रित कवियों द्वारा काव्यपाठ
अध्यक्षता : केदारनाथ सिंह
यह सम्मान मुख्यत: हिन्दी कविता के लिए है , जिसमें १९६० के बाद जन्मे रचनाकार के पिछले ५ वर्षों में प्रकाशित संकलन -विशेष को चयन करते समय रचनाकार के कृतित्व के समग्र योगदान को ध्यान में रखा जाता है |
सृजन की उत्कृष्टता को रेखांकित करने के लिए प्रगतिशील हिन्दी कविता के शीर्ष कवि `केदारनाथ अग्रवाल' की रचना धर्मिता के सम्मान में यह सम्मान प्रदान किया जाता है।
डॉ० रामविलास शर्मा आलोचना सम्मान
डॉ० रामविलास शर्मा सम्मान ऐसे आलोचक को उत्साहित करने के लिए दिया जाता है, जिसकी आलोचना क्षमता एक तरफ़ विभिन्न प्रकाशनों से पहचान में है तो दूसरी तरफ़ उसके पास अभी इतना समय बचा है कि
जिस से वह उसे पूरी तरह से विकसित कर सके। लिहाजा ५० वर्षों की आयु तक के अपेक्षाकृत युवा आलोचक को दिया जा रहा है। इसके लिए किसी पुस्तक का छपा होना आवश्यक नहीं है । पत्रिकाओं में छपे स्तरीय लेख इसके लिए प्रयाप्त होंगे, यदि उनसे आलोचक की सामर्थ्य का पता चलता हो । अकादमिक लेखन की जगह रचनात्मक ढंग के लेखन को निर्णय के समय विशेष महत्व दिया जाता है।
यह सम्मान कविता की अनियतकालीन कविता `उन्नयन' द्वारा प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम
प्रथम सत्र
प्रात: ९ बजे से दोपहर २ बजे तक
अनामिका
को
केदार सम्मान
एवं
केदारनाथ अग्रवाल की काव्य परम्परा में समकालीन हिन्दी कविता :
प्रात: ९ बजे से दोपहर २ बजे तक
अनामिका
को
केदार सम्मान
एवं
केदारनाथ अग्रवाल की काव्य परम्परा में समकालीन हिन्दी कविता :
विमर्श
द्वितीय सत्र
अपराह्न २ बजे से ५ बजे तक
जितेन्द्र श्रीवास्तव
को
डॉ रामविलास शर्मा आलोचना सम्मान
एवं
आजादी के बाद के उपन्यासकारों की आलोचना पर आलेख, पाठ, एवं बहस
तृतीय सत्र
सायं ६ बजे से रात्रि ९ बजे तक बाहर से आए हुए आमंत्रित कवियों द्वारा काव्यपाठ
अध्यक्षता : केदारनाथ सिंह
आयोजक ---------------------संयोजक------------------- उत्तरापेक्षी
नरेंद्र पुण्डरीक------------------ प्रकाश त्रिपाठी--------------------- विनोदकुमार शुक्ल
सचिव-------------------------- सं. वचन------------------------- अनामिका प्रकाशन
केदार शोध पीठ------------------ इलाहाबाद------------------------- इलाहाबाद
नरेंद्र पुण्डरीक------------------ प्रकाश त्रिपाठी--------------------- विनोदकुमार शुक्ल
सचिव-------------------------- सं. वचन------------------------- अनामिका प्रकाशन
केदार शोध पीठ------------------ इलाहाबाद------------------------- इलाहाबाद