मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

भाषा, पठनीयता, और शिक्षण के संकटों का पाठ्यक्रम : (डॉ.) कविता वाचक्नवी


अमेरिका में बच्चों में भाषा, विभिन्न विषयों की शिक्षा व पठनीयता के संस्कार हेतु कई अति रोचक प्रकार की व अकल्पनीय प्रतियोगिताएँ, खेल, आयोजन आदि होते हैं। ये इतने अधिक प्रकार के होते हैं कि उन की सूची भी नहीं दी जा सकती। और ये एकाध दिन के लिए नहीं, अपितु वर्षों-वर्ष निरन्तर लम्बी व अथक भागीदारी की अपेक्षा व माँग करते हैं। बच्चे तो क्या, उन के माता-पिता तक पस्त- ध्वस्त हो जाते हैं। उन सब की बात उठाना यहाँ मेरा उद्देश्य नहीं है। इंग्लैण्ड / ब्रिटेन तथा यॉरोप के विभिन्न देशों में खिलौनों के माध्यम से भाषा-शिक्षण वाले विषय पर तो मैं पहले भी कई बार लिख ही चुकी हूँ। वह तो ऐसा कल्पनातीत संसार है कि किसी को अनुमान भी नहीं होगा। इन विकसित देशों में शिक्षा, ज्ञान-विज्ञान, अध्ययन, पठन-पाठन इत्यादि को इतना रोचक व अधुनातन बना दिया जा चुका है कि 'लर्निंग' खेल बन चुकी है और भाषा सिखाने या भाषा को बचाने या पठनीयता के संकट, या प्रकाशन की चुनौतियाँ, या प्रकाशकों की ठगी, या लेखकों के मरण, या लेखक-प्रकाशक से ले विश्वविद्यालयों और सरकारी खरीद में छलपूर्वक की गई अपनी पुस्तकों की बिक्री जैसी सारी समस्याओं का मुख नहीं देखना पड़ता। पुस्तकें, लेखक, प्रकाशक, उन के व्यापार, पठनीयता, भाषा, अध्ययन-अध्यापन, पुस्तकालय, इत्यादि-इत्यादि सब सुचारु चल रहे हैं।

दूसरी ओर भारत में, उपर्युक्त सभी की क्या दशा है, यह किसी से छिपा नहीं, उपर्युक्तों तथा इन से जुड़ी संस्थाओं, पुरस्कारों का खेल, संगठनों, संस्थाओं, अकादमियों में घुसा-घुसी की ठेलमठेल, लट्ठबाजी और जुगाड़ूतन्त्र, लेखकों का बिकाऊपन, सम्पादकों की कृपा-दृष्टि पाने को महत्वाकांक्षाओं की भेंट चढ़ती समलिंगी और विपरीत लिंगी वांछाएँ, पैसे दे-ले कर किए प्रकाशन, भाषाओं की राजनीति, भाषाओं के अवमिश्रण, अधकचरे भाषा रूपों वाले पत्रकार और समाचारपत्र तथा मीडिया हाउस ...... इस पोलमपोल जगत की सूची अनन्त है। अनन्त क्यों है? क्योंकि किसी को मूलतः ठीक पढ़ना-लिखना नहीं आता और न किसी की इस में रुचि है।

मैंने आरम्भ में प्रत्येक नयी पीढ़ी में रुचि बनाए रखने हेतु तथा इन समस्याओं से समाज को दूर रखने हेतु अमेरिका तथा यॉरोप में होते आ रहे सार्थक तथा सफल प्रयासों की जो बात कही, उन का सर्वप्रमुख भाग होते हैं - बहुत शैशव और बालपन से ही कई अति रोचक प्रकार के खिलौने व अकल्पनीय प्रतियोगिताएँ, खेल, आयोजन आदि। इन में से एक आयोजन होता है, जिस का नाम है Read-a-thon. यह Read-a-thon बहुधा फण्ड-रेज़िंग के लिए होता है। छोटे-छोटे बच्चे अपनी पसन्द की कोई-सी भी पुस्तक अपने-अपने क्षेत्र व परिचय के लोगों के पास जा तीव्रता से पढ़ते (वाचिक) हैं और प्रत्येक बालक के इस वाचन पर बड़े लोग कुछ धन राशि (पुरस्कार नहीं) उन की संस्था अथवा निमित्त हेतु दान करते हैं और फिर कोई धनपति कुल जमा राशि के बराबर की राशि उस में अपनी ओर से जोड़ता है, जो आयोजक संस्था के लिए एकत्र हो रही होती है और जिसे वे अपनी किसी घोषित योजना में प्रयोग करते हैं। ये Read-a-thon 24 घण्टे की अवधि में एक बैठक में किए जाते है बहुधा। तो बच्चों को बहुत तीव्र गति से और बहुत शुद्ध रूप से पूरी पुस्तक पढ़ कर सुनानी होती है क्योंकि सर्वाधिक धनराशि एकत्र कर पाने वाले सफल बालक को पुरस्कृत भी किया जाता है। और यह तभी सम्भव है जब वह ठीक-ठीक पढ़ेगा तथा कोई उस के पाठ से प्रभावित हो उस के दानपात्र में राशि डालेगा, रसीद लेगा या चेक देगा।

आप को जान कर आश्चर्य होगा कि यहाँ चौथी-पाँचवीं तक के अमेरिकन बच्चे अकल्पनीय गति से पुस्तक पढ़ते हैं। बच्चों को यह नहीं कहा जाता कि अमुक-अमुक महान लेखक की ही पुस्तक पढ़नी है। सामान्य-से-सामान्य बालक अपने दैनन्दिन जीवन में प्रति सप्ताह कई पुस्तकें पढ़ डालता है, अपितु कहना चाहिए चाट डालता है। छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ने की गति इतनी अधिक तीव्र है कि आप हक्के-बक्के रह जाएँगे। स्वयं मैं चमत्कृत होती आई हूँ। पढ़ने की गति का समझने व सीखने की गति से क्या सम्बन्ध है, इसे जानने हेतु किसी भी विशेषज्ञ से सम्पर्क कर पुष्टि की जा सकती है।

दुर्भाग्य से हिन्दी में ऐसा कोई लेखक, या ऐसी कोई कृति नहीं है जिसे ऐसा 'चाट जाने' जैसा प्यार बच्चों से मिलता हो, कि जिस से वे ऐसे चिपट-चिपक जाएँ, कि उन्हें अलग करना कठिन हो। ऐसा कार्य केवल लोकप्रिय साहित्य के उपन्यास कर सके कि वे जिस भी आयु वाले के हाथ लगे, वह व्यक्ति उसे एक ही बैठक में बिना विराम के समाप्त करने को तत्पर रहता था (यह बात अलग है कि मैं पहले ही कुछ प्रमाण दे चुकी हूँ कि वे बहुत-से उपन्यास अंग्रेजी उपन्यासों से उड़ाए भी गए थे)।

आज यदि हिन्दी पट्टी अपनी नयी पीढ़ी को भाषा से परिचित रखना चाहती है तो उसे उन्हें भाषा सिखानी होगी। सत्य यह है कि भारत का एम ए / पोस्ट ग्रॅजुएशन तो क्या पीएच डी तक का विद्यार्थी नितान्त भ्रष्ट हिन्दी लिखता है। विद्यार्थी तो क्या सैंकड़ों अध्यापक, पत्रकार और सम्पादक तक अशुद्ध हिन्दी लिखते हैं। और तो और, बहुतेरे हिन्दी लेखक महाभ्रष्ट हिन्दी लिखते हैं, जिन्हें प्रूफ़रीडर सही-गलत कुछ सुधारता है और कुछ को मशीन की गलती कह कर काम चलाया जाता है। अब प्रूफ रीडिंग की तकनीक ने ऐसों पर बहुत कृपा की है। अस्तु !

तो फिर एम ए के पाठ्यक्रम में 'लोकप्रिय साहित्य' नामक एक पर्चे में वैकल्पिक विषय के रूप में लोकप्रिय उपन्यासों को जोड़ने के निर्णय पर इतना बवाल और हल्ला क्यों मच रहा है ? वह इसलिए क्योंकि हल्ला करने वाले अपने स्नॉबिश खोल में इतना cozy cozy अनुभव किए बैठे हैं कि उन्हें करवट लेना तक गवारा नहीं। दूसरे, वे तो आज तक अपने अतिरिक्त भूमण्डल पर किसी अन्य के महान् हो सकने की समस्त सम्भावनाओं का सम्पूर्ण उन्मूलन कर चुके हैं। तीसरे, उन की खरीद और बिक्री का क्या होगा अब, जो इतने समझौते कर जिस-किसी प्रकार जुगाड़ी थीं। चौथे, उन की राजनैतिक वितण्डाओं का तकाजा है कि चिल्लाओ-चिल्लाओ। पाँचवें, उन के पास करने को कुछ और नहीं है आजकल जब से सत्ता की मलाई आनी बन्द हुई है। छठे, अब उन्हें कौन पढ़ेगा ? सातवें, यदि किसी ने लोकप्रिय साहित्य पढ़ लिया तो वह भूल कर इन्हें सर्वश्रेष्ठ कहने नहीं आएगा। आठवें, यह प्रकट हो जाएगा कि न ये सर्वश्रेष्ठों की श्रेणी के हैं, न लोकप्रियों की .... तो किस पंक्ति में जाएँगे। नवें, हिन्दी में अधिक लोग निष्णात हो गए तो इन का महिमामण्डल तो टूटेगा ही, साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि दो -चार विषयों के अतिरिक्त कैसे इन्होंने समाज से कटा हुआ लेखन किया है; फिर प्रश्न उठेंगे कि इतना मायाजाल का तिलिस्म इन्होंने रचा तो रचा कैसे...... ऐसे और भी बहुतेरे कारक हैं।

कोई इन से पूछे कि -
  • - एम ए और उस से भी पहले यदि 'लोक साहित्य' पढ़ाया जा सकता है तो 'लोकप्रिय साहित्य' क्यों नहीं ? लोक-प्रिय भी तो लोकमानस का पता देता है ।
  • - क्या एम ए का विद्यार्थी इतना शैशवावस्था में होता है कि उस पर गलत संस्कार पड़ जाएँगे ? 
  • तो फिर मण्टो को महान लेखक आप ने क्यों कर माना ?

गत दस वर्ष से अधिक से लिखी जा रही ब्लू-पॉयट्री और अश्लीलतापूर्ण विवरणों वाली गद्य-पद्य रचनाओं (चाची अपने भतीजे का पौरुष जगाने की भावना से उस से सम्भोग करती है, दस वर्ष से पूर्व लिखा एक महान लेखिका का उपन्यास अंश) के विवरणों वाले तथा उस जैसे कई अन्य उपन्यासों तथा कथाओं को यदि आप श्रेष्ठ साहित्य की श्रेणी में रखते-छापते, प्रकाशित करते, सराहते, पुरस्कृत करते, लेखक को पद देते इत्यादि हैं ,तो आप के साहित्य और पसन्द का स्तर जग-जाहिर है।

और अब तो ऑर्गैज़म-अभियान की समस्त रचनाओं को श्रेष्ठ रचनाएँ और ऑर्गैज़म के लिए हर घर का कुण्डा खटकाती लेखिकाओं को श्रेष्ट रचनाकार मान लेने के बाद आप का स्तर छिपाने को रह क्या गया है?
इसलिए भाई लोगो! नौटंकी बन्द करो। इस नौटंकी में आप का उभयलिंगत्व प्रकट होने-होने को दीखता है। आप का इतिहास और कारनामे आप के इस विधवा-विलाप से मेल नहीं खाते। न कोई इस विलाप पर रीझेगा और न कोई सीझेगा; यही इस की नियति है।
© - कविता वाचक्नवी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।
अग्रिम आभार जैसे शब्द कहकर भी आपकी सदाशयता का मूल्यांकन नहीं कर सकती।
आपकी इन प्रतिक्रियाओं की सार्थकता बनी रहे कृपया इसका ध्यान रखें।