बुधवार, 28 जुलाई 2010

रोटी कब तक पेट बाँचती? : (डॉ.) कविता वाचक्नवी

रोटी कब तक पेट बाँचती? : (डॉ.) कविता वाचक्नवी 



रोटी कब तक पेट बाँचती?
 [ अपने कविता संकलन "मैं चल दूँ" (२००५) से  उद्धृत ]




सत्ता के संकेत कुटिल हैं
ध्वनियों का संसार विकट
विपदा ने घर देख लिए हैं
नींवों पर आपद आई
वंशी रोते-रोते सोई
पुस्तक लगे हथौड़ों-सी
उलझन के तख़्तों पर जैसे
पढ़े पहाड़े   -    कील ठुँकें,
दरवाजे बड़-बड़ करते हैं
सीढ़ी धड़-धड़ बजती है

रोटी अभी सवारी पर चढ़
धरती अंबर घूमेगी
दुविधाओं के हाथों में बल नहीं बचा
सुविधाएँ मनुहार-मनौवल भिजवाएँ।


रोटी कब तक पेट बाँचती?



***

8 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत गहरी अभिव्यक्ति!! आनन्द आ गया!

    जवाब देंहटाएं
  2. रोटियाँ लटकी हुई हैं बुर्ज़ के ऊपर;
    प्रश्न 'कैसे पाइए', उत्तर 'गुलेलें हैं!'
    >ऋ.

    जवाब देंहटाएं
  3. बड़े दिन बाद अपनी मन पसंद शैली में आपको पढ़ा ! आनंद आ गया कविता जी !आपकी गीत रचनाएँ चाहिए , कहाँ उपलब्ध होंगी हो सके तो मेल कर बताएं !
    शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं

आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।
अग्रिम आभार जैसे शब्द कहकर भी आपकी सदाशयता का मूल्यांकन नहीं कर सकती।
आपकी इन प्रतिक्रियाओं की सार्थकता बनी रहे कृपया इसका ध्यान रखें।