बुधवार, 24 मार्च 2010

चेरी के २ पेड़ : माँ की स्मृति में

चेरी के २ पेड़ : माँ की स्मृति में


आज २४ मार्च २०१०   ! .....


माँ को परलोकगामी हुए ४१ वर्ष पूरे हो गए आज।
प्रातः उनकी स्मृति में बाहर लॉन में मैंने व मेरी बेटी ने मिल कर दो चेरी के पेड़ लगाए ; एक गुलाबी फूलों का और एक श्वेत पुष्पों वाला ........क्योंकि माँ का नाम ही था पुष्पा / सुमनलता ! 

इन दो नामों की भी बड़ी रोचक कहानी है  -
 ससुराल में जब ब्याह कर माँ ( पुष्पा )आईं  तो एकमात्र जेठानी का नाम भी "पुष्पा" ही था, सो पति ( मेरे पिता जी ) व ताऊ जी को बड़ी दुविधा हुआ करती थी कि कौन किस को पुकार रहा है, पता ही न चलता था| तब पिताजी ने नाम लेने  के इस असमंजस की युक्ति यह निकाली कि समानार्थी नाम रख दिया  - "सुमनलता" |

जिन्हें पहले पुष्पा कह कर बुलाया जाता था मायके में, वे अब ससुराल में सुमन हो गईं |

सो, उन सुमन -हृदया माँ को श्रद्धासुमन व स्मृति में ये चेरी के सुमनों से लद जाने वाले सुमन-तरु .....

प्रणाम माँ !!

माँ व पिताजी का मनभावन चित्र




9 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी ये श्रृद्धांजलि पढ़ मन श्रृद्धा से भर गया....

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरा मन भी श्रद्धा से भर गया. आपकी माँ के लिये भी और आपके लिये भी.

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह.......
    .................
    विलुप्त होती... .....नानी-दादी की पहेलियाँ.........परिणाम..... ( लड्डू बोलता है....इंजीनियर के दिल से....)
    http://laddoospeaks.blogspot.com/2010/03/blog-post_24.html

    जवाब देंहटाएं
  4. माँ जी के दोनों नाम सुन्दर हैं -
    माता पिता को याद कर आपने
    व बिटिया ने जो २ पेड़ लगाए हैं
    वे सदा फूले फलें और यादें भी हरी भरी रहें
    स स्नेह,
    लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  5. धन्यवाद, साथियो!
    मेरी सम्वेदना पर आपका स्नेह बड़ा प्यारा लगा।

    जवाब देंहटाएं
  6. कितनी सरलता से आप कह जाती हैं गूढ़ बातें ,आपकी कवितायेँ बहुत ही अच्छी हैं ..

    जवाब देंहटाएं

आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।
अग्रिम आभार जैसे शब्द कहकर भी आपकी सदाशयता का मूल्यांकन नहीं कर सकती।
आपकी इन प्रतिक्रियाओं की सार्थकता बनी रहे कृपया इसका ध्यान रखें।