बुधवार, 19 अगस्त 2009

मैंने दीवारों से पूछा

मैंने दीवारों से पूछा

कविता वाचक्नवी



चिह्नों भरी दीवारों से पूछा मैंनें
किसने तुम्हें छुआ कब – कब
बतलाओ तो
वे बदरंग, छिली – खुरचीं- सी
केवल इतना कह पाईं -
हम तो
पूरी पत्थर- भर हैं
जड़ से
जन से
छिजी हुईं
कौन, कहाँ, कब, कैसे
दे जाता है
अपने दाग हमें
त्यौहारों पर कभी
दिखावों की घड़ियों पर कभी – कभी
पोत- पात, ढक – ढाँप – ढूँप झट
खूब उल्लसित होता है
ऐसे जड़ – पत्थर ढाँचों से
आप सुरक्षा लेता है
और
ठुँकी कीलों पर टाँगे
कैलेंडर की तारीख़ें
बदली – बदली देख समझता
इन पर इतने दिन बदले ।


अपनी पुस्तक "मैं चल तो दूँ " (२००५, सुमन प्रकाशन) से उद्धृत




18 टिप्‍पणियां:

  1. दीवारो का दर्द ..बहुत बखुबी से बया किया है कविता जी..

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह...दीवारों ने खूब बताया हाल...हकीक़त यही है...

    जवाब देंहटाएं
  3. बढिया है। सच है...‘कौन कहां दे जाता है दाग’... बहुत सुंदर,मन को छूने वाली पंक्तियां।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर कविता दिल को छू गयी ये गहरी अभिव्यक्ति शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. कविता को जिस साज-संभाल और कुशलता से आपने रचा है, वह अद्भूत है. मेरी बधाई स्‍वीकारें.

    जवाब देंहटाएं
  7. कविता जी बहुत सुन्दर
    शव्दों को चुन चुन कर आप ने पंक्तियों मजबूत पकड़ बनायीं है ..........
    चिह्नों भरी दीवारों से पूछा मैंने
    किसने तुम्हें छुआ कब – कब
    बतलाओ

    जवाब देंहटाएं
  8. कविता जी, दीवारों के भाव भी..रचना पर बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  9. सच है, दीवारे भी बहुत कुछ कहती हैं। अंग्रेजी में तो उक्ति ही है- ‘see the writing on the wall'

    अत्यंत भावपूर्ण अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  10. मैंने कभी एक कहानी सुनी थी जो इस प्रकार है - किसी घर में जब लड़का पैदा होता है तब उस घर की दीवारें रोया करती हैं यह सोच कर कि यदि लड़का काबिल निकला तो यह मुझे गिरा कर नयी दीवाल खड़ी कर देगा और नालायक निकला तो बिना देख रेख के धीरे- धीरे घुल- घुल के गिर जाना ही मेरी नियति बन जाएगी !दीवारों कि व्यथा तो पुरातन कहानिओं में भी छुपी है ! सुन्दर अभिव्यक्ति के लिए वधाई !

    जवाब देंहटाएं
  11. देव्वारो कि कहानी तो सदियों से चली आ रही हैं ...बहुत बढिया शब्द रचना ....आभार

    जवाब देंहटाएं

आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।
अग्रिम आभार जैसे शब्द कहकर भी आपकी सदाशयता का मूल्यांकन नहीं कर सकती।
आपकी इन प्रतिक्रियाओं की सार्थकता बनी रहे कृपया इसका ध्यान रखें।