गुरुवार, 20 नवंबर 2008

मेरे गीत : मेरे स्वर

मेरे गीत : मेरे स्वर

आज सुनिए मेरी एक पुरानी रचना मेरे ही स्वर में| रेकोर्डिंग व ध्वनि संपादन का सारा श्रेय जाता है मेरे सबसे छोटे बेटे उद्गाता अनघ (UDGATA ANAGH) को, ..... अपने अति व्यस्त शेड्यूल से समय निकाल कर अंततः उसे यह काम करना पड़ा था|













1 टिप्पणी:

  1. आप की कविता उमर क़ैद' आप की ही आवाज़ में सुनना अच्छा लगा--
    कविता बेहद ही अच्छी है.'
    'याद के odhno में अंधेरे घने!'---
    कैसे करें -सीखंचों से गिले!
    आभार सहित,
    अल्पना
    [कविता के background का संगीत थोड़ा distracting लगा.]

    जवाब देंहटाएं

आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।
अग्रिम आभार जैसे शब्द कहकर भी आपकी सदाशयता का मूल्यांकन नहीं कर सकती।
आपकी इन प्रतिक्रियाओं की सार्थकता बनी रहे कृपया इसका ध्यान रखें।