अभी इस ब्लॉग के तकनीकी कार्य पूरे नहीं हुए हैं, हेडर के, क्रम से अपने आप बदलने वाले कुछ चित्र परिवर्तित करने हैं व अन्य भी कुछ और( टेम्पलेट का हिन्दीकरण करने के कारण तत्संबंधी कार्य)इन सबमें अभी और समय लगेगा अत: तब तक के लिए क्षमा सहित, इस ब्लॉग को सार्वजनिक पर सेट कर रही हूँ , .......असुविधा के लिए खेद है ............. .